कालेज में मचा हड़कंप, पुलिस ने शव को लिया कब्जे में
आजमगढ़। जनपद के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के डीबीएसके गर्ल्स डिग्री कॉलेज में सोमवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब चौकीदार दुर्गा प्रसाद यादव (65) का शव संदिग्ध परिस्थितियों में उनके ही कमरे में साड़ी के फंदे से झूलता मिला। चौंकाने वाली बात यह थी कि कमरे का दरवाजा खुला हुआ था। रोज की तरह कॉलेज स्टाफ जब सुबह करीब 8 बजे पहुंचा, तो चौकीदार को न देखकर उन्हें अजीब लगा। जब किसी ने उनके कमरे की ओर देखा, तो वहां का नजारा दिल दहला देने वाला था—दुर्गा प्रसाद फंदे से लटके हुए थे और कमरा खुला हुआ था। यह देखकर कर्मचारियों में हड़कंप मच गया और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गयी।