आजमगढ़। जनपद में हुई विभिन्न मार्ग दुर्घटनाओं में तीन साल के मासूम सहित सात लोगों की मौत हो गयी। इन दुर्घटनाओं में छ: अन्य घायल हुए हैं। मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही मृतकों के परिजनों के घर मातम छा गया।
जहानागंज थाना क्षेत्र के भुजाही गांव के पास सामने से आ रही बोलेरो से बाइक पर सवार युवक बुधवार की रात करीब 12 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया और मौके पर ही मौत हो गई। मृतक का नाम सिकंदर चौहान उम्र 27 साल पुत्र छेदी चौहान जो थाना क्षेत्र के बरही गांव के रहने वाले थे पुलिस ने शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसी क्रम में सिधारी थाना क्षेत्र के सरफुद्दीनपुर रोड पर पेट्रोल पम्प के पास साइकिल से घर जा रहे दो किशोर की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। देवगांव थाना क्षेत्र के सराय खर्चू गांव निवासी अर्पित सिंह (12) पुत्र सतीश सिंह, सरफुद्दीनपुर में रुम लेकर अपनी मां के साथ रहता था बुधवार की रात लगभग 8.30 बजे अपने मित्र अंकित यादव (8) पुत्र चंद्रभान सरफुद्दीनपुर के साथ साइकिल से रूम पर जा रहा था जैसे ही सरफुद्दीनपुर रोड पेट्रोल पम्प के पास पहुंचा ही था तभी कंटेनर ने टक्कर मार दिया, जिससे अंकित की मौके पर मौत हो गई। घायल अर्पित को सिधारी स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल ले गए जहां इलाज के दौरान बृहस्पतिवार की सुबह लगभग 8 बजे मौत हो गई। इसी क्रम में निजामाबाद थाना क्षेत्र के करीमपुर गांव निवासी आशीष सोनकर (24) पुत्र श्याम सोनकर बुधवार की रात लगभग 7 बजे अपने मित्र बबलू निषाद (32) पुत्र राम चन्दर, विशाल (20) पुत्र काली चरण के साथ बाइक से बाजार जा रहा था जैसे ही भटवा मस्जिद के पास पहुंचा ही था तभी ट्रैक्टर से टक्कर होने से बबलू निषाद की मौके पर ही मौत हो गई। परिजन आशीष को जिला अस्पताल ले जा रहे थे तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई।
इसी क्रम में निजामाबाद थाना क्षेत्र के मिजार्पुर गांव निवासी इन्द्रेश अपने पुत्र हर्षित (3) को मंगलवार की रात लगभग 8 बजे दवा दिलाकर अलीगढ़ से लौट रहे थे। वह सरायमीर रेलवे स्टेशन पर उतरकर आटो से ननिहाल मीरपुर थाना निजामाबाद जा रहे थे। जैसे ही मंजीरपट्टी गेट आईआईटी कालेज के पास पहुंचे ही थे तभी तेज गति से आ रही कार ने आॅटो को टक्कर मार दी इस दुर्घटना में इन्देश, उनके बेटे हर्षित, साली खुशबू और साले आकाश गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए प्राइवेट हॉस्पिटल फुलपुर ले गए, जहां डाक्टर ने हर्षित को रिफर कर दिया। हालत गंभीर देखते ही परिजन फुलपुर सरकारी अस्पताल ले गए, जहां डाक्टर ने हर्षित को मृत घोषित कर दिया। इसी क्रम में जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार की शाम 5 बजे आजमगढ़ गोरखपुर मुख्य मार्ग पर जमसर लाटघाट गांव के सामने स्कूटी व बाइक में आमने-सामने टक्कर हो गई जिसमें बाइक सवारी युवक सड़क पर गिर पड़ा, इस दौरान पीछे से आ रही टेलर ने युवक को कुचल दिया, जिससे मौके पर ही वक्त की मौत हो गई वहीं पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार आशीष पुत्र शिव मूर्ति उम्र 32 वर्ष निवासी मडया थाना सिधारी अपने ससुराल मौलानापुर जमीन हरखोरी धनछुला गया हुआ था जहां से राम जन्म पुत्र महेंद्र कुमार निवासी जमीन हरखोरी को बाइक पर पीछे बैठकर लाटघाट बाजार जा रहा था कि रास्ते में स्कूटी व बाइक में टक्कर हो गई जिसमें बाइक सवारी युवक सड़क पर गिर पड़ा और टेलर ने कुचल दिया मौके पर ही आशीष की मौत हो गई। घायल राम जन्म को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां हालत गंभीर बनी हुई है।