आजमगढ़। समाजसेवी व युवा व्यवसायी इं. सुनील कुमार यादव की एक पहल ने ग्रामीणों के साथ हजारों की संख्या में विद्यालय आने के दौरान कीचड़ व पानी से गुजरकर पहुंचने वाली छात्राओं के चेहरे पर मुस्कान ला दिया। छात्राओं ने कहा कि इं. सुनील कुमार यादव की पहल अन्य नेताओं के लिए सीख हो सकती है कि जरूरी नहीं होता है कि हर वह कार्य ही किया जाय जिससे मत मिलने की संभावना बने बल्कि कुछ कार्य लोगों की परेशानियां और अपनी अर्न्तआत्मा पर भी करने चाहिए।
ज्ञात हो कि जनपद के गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र निवासी इं. सुनील कुमार यादव अपने किसी परिचित से मिलने हुसेनगंज धन्नीसराय गांव गये थे। वहां पर दो विद्यालयों के बीच में एक वर्ष से निर्माणाधीन सड़क बिन बारिश के ही जलमग्न दिखाई दी। जलमग्न सड़क को देखकर इं. सुनील कुमार यादव ने जब निर्माण करने वाली संस्था से बात की तो उनके द्वारा सड़क को ऊंचा करने के मामले में आनाकानी करने की बात सामने आयी। इं. सुनील कुमार यादव ने मामले को जिलाधिकारी के यहां पहुंचकर ज्ञापन सौंप छात्राओं की समस्या से जिलाधिकारी को अवगत करया। इं. सुनील कुमार यादव के प्रयास व जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की पहल पर पीडब्ल्यूडी विभाग ने सड़क को ऊंचा कर पूर्ण रूप से मरम्मत किया। सड़क ऊंचे हो जाने के बाद मीडिया से बात करते हुए विद्यालय प्रबन्धक रामप्रसाद यादव ने कहा कि इं. सुनील कुमार यादव के प्रयास और जिलाधिकारी की पहल के बाद अब छात्राएं बिना पानी व कीचड़ में सने विद्यालय पहुंचती हैं। उन्होंने इस मामले में इं. सुनील कुमार यादव सहित जिलाधिकारी को धन्यवाद ज्ञापित किया।