प्रधानाचार्य के आवास में 14 लोग लिख रहे थे पेपर

Youth India Times
By -
0




एसटीएफ ने 16 सॉल्वरों को दबोचा, 20 उत्तर पुस्तिकाएं बरामद
हरदोई। उप्र के हरदोई जनपद में सीसीटीवी की निगरानी, स्टेटिक मजिस्ट्रेट की नजर और परीक्षा के इंतजाम के बाद भी परीक्षा केंद्र के बाहर प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिकाएं निकल गईं। एसटीएफ ने अधिकारियों के साथ हाईस्कूल की अंग्रेजी विषय की परीक्षा में दो केंद्रों पर छापा डाला। एक परीक्षा केंद्र के बाहर दो महिलाएं प्रश्न पत्र हल करते मिलीं, जबकि दूसरे परीक्षा केंद्र पर केंद्र व्यवस्थापक/प्रधानाचार्य आवास में 14 लोग प्रश्न पत्र हल करते पकड़े गए। मौके से 14 लोगों के पास 20 उत्तर पुस्तिकाएं भी मिली हैं। एसटीएफ ने सभी 16 साल्वरों को हिरासत में ले लिया। बता दें कि शुक्रवार को सुबह की पाली में माध्यमिक शिक्षा परिषद की अंग्रेजी विषय की परीक्षा थी। परीक्षा की सुचिता बनाए रखने के लिए स्थानीय सचल दल सक्रिय थे। लखनऊ से आई एसटीएफ की टीम ने कछौना क्षेत्र के कटियामऊ में जगन्नाथ सिंह इंटर कॉलेज में छापा मार दिया। डीआईओएस बाल मुकुंद प्रसाद के साथ हुई कार्रवाई में प्रधानाचार्य/केंद्र व्यवस्थापक के आवास में ही 14 लोग उत्तर पुस्तिकाएं लिखते पाए गए। एसटीएफ ने घेराबंदी कर सभी को धर दबोचा। इन लोगों के पास 20 उत्तर पुस्तिकाएं मिलीं। हिरासत में लिए गए 14 लोगों में पांच पुरुष और नौ महिलाएं शामिल हैं। पूछताछ में इनमें से एक ने खुद को कॉलेज का शिक्षक बताया है। एसटीएफ ने परीक्षा केंद्र का सघन निरीक्षण किया। इसके बाद एसटीएफ की टीम ने दलेलनगर स्थित जय सुभाष महाबली इंटर कॉलेज में भी छापा डाला। वहां पर परीक्षा केंद्र के बाहर ही दो महिलाएं अंग्रेजी का प्रश्न पत्र हल करते पकड़ी गईं। टीम द्वारा दोनों केंद्रों पर साल्वर के पास मिली उत्तर पुस्तिका, प्रश्न पत्र और अन्य सामग्री को सील कर दिया। डीआईओएस बाल मुकुंद प्रसाद ने बताया कि एसटीएफ पकड़े गए लोगों को साथ ले गई है।
जिला विद्यालय निरीक्षक बाल मुकुंद प्रसाद ने बताया कि कटियामऊ के जगन्नाथ सिंह इंटर कॉलेज और दलेलनगर के जय सुभाष महाबली इंटर कॉलेज वित्त विहीन श्रेणी के हैं। बोर्ड परीक्षा में साल्वर से प्रश्न पत्र हल कराए जाने की पुष्टि के बाद दोनों परीक्षा केंद्रों के केंद्र व्यवस्थापक, बाह्य केंद्र व्यवस्थापक और स्टेटिक मजिस्ट्रेट को बदला जा रहा है। कुछ कक्ष निरीक्षकों को भी हटाया जाएगा। दोनों केंद्रों के केंद्र व्यवस्थापक, बाह्य केंद्र व्यवस्थापक और स्टेटिक मजिस्ट्रेट के विरुद्ध कार्रवाई के लिए भी लिखा जा रहा है।
जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया कि उप्र सार्वजनिक परीक्षा अनुचित साधनों का निवारण अधिनियम-2024 में दी गई व्यवस्था और धाराओं में कार्रवाई की जाएगी। केंद्र व्यवस्थापकों को इसकी जानकारी बैठक में ही दे दी गई थी। बावजूद इसके मनमानी और गड़बड़ी कर रहे हैं। जो भी दोषी होगा बख्शा नहीं जाएगा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)