आजमगढ़। जनपद के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के मिजार्पुर ग्राम पंचायत में यूपी एसटीएफ ने जगह-जगह की छापेमारी कर आधा दर्जन से अधिक महिला व पुरुष को हिरासत में लिया है। इस बात की चर्चा जोरों पर है कि महाकुंभ में गहना चोरी को लेकर जांच में जुटी एसटीएफ बड़ा खुलासा कर सकती है। जानकारी के अनुसार महाकुंभ में चोरी की घटना को लेकर यूपी एसटीएफ की टीम जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के बिलरियागंज मार्ग पर स्थित मिजार्पुर ग्राम पंचायत में बुधवार की रात्रि में स्थानीय पुलिस बल के साथ नोना बस्ती में जगह जगह छापेमारी की। इस दौरान ग्राम पंचायत की आधा दर्जन महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ व जांच में जुटी हुई है। उनके पूछताछ के आधार पर कई सोना व्यापारी से भी पूछताछ की जा रही है। देर शाम तक पुलिस के द्वारा कोई जानकारी नहीं दी गई।