शादी में बाधक बनने पर प्रेमी को उतारा मौत के घाट, मंगेतर और उसके दोस्तों का लिया सहारा
रामपुर। शादी में बाधा बन रहे प्रेमी यशपाल को रास्ते से हटाने के लिए प्रेमिका के मंगेतर सूरजपाल उर्फ छोटू ने अपने दोस्त मोहित और जितेंद्र के साथ हत्या की साजिश रच डाली। 19 फरवरी की रात को प्रेमिका के मंगेतर सूरजपाल उर्फ छोटू ने यशपाल को फोन कर बुला लिया और मामले का समझौता करने को कहा। इसी बात का फायदा उठाते हुए प्रेमिका के मंगेतर सूरजपाल उर्फ छोटू इसके दोस्त मोहित और दूसरे दोस्त जितेंद्र ने यशपाल के चाकू से गोदकर हत्या कर दी। पुलिस ने पूरे मामले का पदार्फाश करते हुए हत्या करने वाले मुख्य दो हत्यारोपी समेत पांच को जेल भेज दिया है। जबकि प्रेमिका को बाल सुधार गृह भेजा जाएगा। हत्या में शामिल तीसरा दोस्त मोहित अभी फरार चल रहा है।