आजमगढ़ : कांग्रेस नेता के पेट्रोल पंप का भाजपा मंत्री ने किया शिलान्यास

Youth India Times
By -
0



कारागार मंत्री ने सपा विधायक रमाकान्त यादव के लिए कही यह बात
आजमगढ़। फूलपुर के गद्दोपुर विद्युत उपकेन्द्र के पास अम्बारी दीदारगंज मार्ग पर कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री अवधेश सिंह के पेट्रोल पंप का शिलान्यास कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान के द्वारा किया गया। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधि विधान से पंडित मनोज कुमार उपाध्याय के द्वारा भूमि पूजन किया गया । कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान ने एक प्रेस वार्ता में कहा कि मेरे मंत्री बनने के बाद सभी जिलों में स्थित जेलों की व्यवस्था में सुधार किया गया है। अब बहने अपने भाइयों को रक्षाबंधन के दिन बिना रोक टोक के जेल में जाकर राखी बांधने बांध सकती है। जेल में बंद सभी कैदियों को बेहतर सुविधाएं दी जाती है । कारागार मंत्री से पूछा गया कि जेल बन्द पूर्व सांसद एवं फूलपुर पवई विधायक रमाकांत यादव ने आरोप लगाया था कि जेल में स्वास्थ्य सुविधाएं नही मिल पा रही। तो कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान ने कहा कि व्यक्ति विशेष की बात नही है , सभी को स्वास्थ्य सुविधाएं दी जा रही है ,चाहे गरीब हो या अमीर सभी लोगों को जेल बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध है। यहाँ तक कि जमानत का बांड तोड़कर लोग जेल में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए जाते हैं। इस अवसर पर योगेश सिंह, आशीष सिंह, प्रवीण सिंह, सूरज सिंह, अनिल नारायण सिंह, तुफैल अहमद, सौरभ सिंह बीनू, राजेन्द्र सिंह, प्रवेश सिंह, उपेंद्र सिंह आदि रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)