आजमगढ़। 33/11 विद्युत उपखंड कार्यालय मेंहनगर से जुड़े विद्युत उपकेंद्र ग्रामीण मेंहनगर और तरवां उपकेंद्र में 5 एमबीए ट्रान्सफार्मर को क्षमता वृद्धि कर 10 एमबीए लगाने के कार्य के चलते दिनांक 5 फरवरी से दोनों उपकेंद्र पर अड़तालीस घंटे विद्युत आपूर्ति ठप रहेगी। इस असुविधा के लिए विभाग को खेद है। इसकी जानकारी उपखंड अधिकारी (एसडीओ) सत्य कुमार उपखंड कार्यालय मेंहनगर ने दी है।
Post a Comment
0Comments