सीएम योगी के पलटवार पर अखिलेश खोज लाए 100 करोड़ वाली वीडियो

Youth India Times
By -
0

 





संसद में शब्दबाण के बीच शुरू हुआ झूठ कहना तो वीडियो कर दिया वायरल
लखनऊ। महाकुंभ में भगदड़ और मौतों के बाद से समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बीच शब्दबाण चल रहे हैं। मंगलवार को अखिलेश ने संसद में मामले को उठाया और योगी पर तीखा वार किया। योगी ने भी कुछ देर बाद ही अखिलेश को निशाने पर लिया और पलटवार करते हुए कहा कि सौ करोड़ श्रद्धालुओं के आने की बात कभी नहीं कही। अखिलेश यादव झूठ बोल रहे हैं। योगी के पलटवार करते ही अखिलेश यादव ने वह वीडियो एक्स पर पोस्ट कर दिया जिसमें सौ करोड़ श्रद्धालुओं के लिए तैयारी की बातें सीएम योगी बोल रहे हैं। इसके साथ ही अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए लिखा कि दावे हैं दावों का क्या…।
महाकुंभ में मौनी अमावस्या के मौके पर संगम नोज पर भगदड़ मच गई थी। सरकार का दावा है कि भगदड़ में 30 लोग मारे गए थे और 60 लोग घायल हुए। जबकि विपक्ष का दावा है कि यहां इससे कहीं ज्यादा लोग मारे गए हैं। हादसे के बाद से ही अखिलेश यादव ने सीधे सीएम योगी के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है। कहा कि महाकुंभ में इंतजाम की जगह इंवेट किया गया है। दावा सौ करोड़ लोगों के लिए इंतजाम करने का किया गया, जबकि छह सात करोड़ लोगों को भी संभालने की स्थिति नहीं थी। लाखों लोग बिना स्नान किए ही लौट गए। शाही स्नान को लेकर भी परंपरा टूटने का अखिलेश ने आरोप लगाया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)