आजमगढ़। कोतवाली थाने की पुलिस ने उप्र पुलिस आरक्षी सीधी भर्ती के डीवीपीएसटी में भर्ती हेतु कूटरचित दस्तावेज पेश करने के आरोपी को हिरासत में लिया। स्थानीय थाने की पुलिस ने मंगलवार को आरोपी हरिनरायण कुमार पुत्र लालजी प्रसाद निवासी उधरन तहसील बेल्थरा रोड थाना भीमपुरा जनपद बलिया उम्र लगभग 19 वर्ष को गिरफ्तार किया। कन्धरापुर थाने के उप निरीक्षक जावेद अख्तर ने तहरीर दी कि उप्र पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती के लिखित परीक्षा में पास अभ्यर्थी हरिनरायण कुमार बायोमैट्रिक परीक्षण हेतु भर्ती बोर्ड कार्यालय में उपस्थित हुआ था, जिसके मूल जाति प्रमाण पत्र कूट रचित पाया गया जिसके विषय में हरिनरायण कुमार पुत्र लालजी प्रसाद से पूछताछ किया गया तो उसके पास जाति प्रमाण पत्र निर्धारित तिथि का नहीं था, जो अनुचित लाभ लेकर नौकरी लेने के लिए फर्जी प्रमाण पत्र बनवाया था। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया।