खेत में बदहवास पड़े मिले प्रेमी युगल, प्रेमिका की हुई मौत

Youth India Times
By -
0

 




क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार हादसे के बाद उनकी जान बचाने में निभाई थी महती भूमिका

युवती की मां ने लगाया गंभीर आरोप, दी तहरीर
पुरकाजी, (मुजफ्फरनगर)। क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार हादसे के बाद उनकी जान बचाने वाले युवक ने अपनी प्रेमिका के साथ जहरीला पदार्थ खा लिया। खेत में बदहवास पड़े प्रेमी युगल को लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया। जहां युवती की मौत हो गई। युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। दोनों शादी करना चाहते थे लेकिन परिवार वाले तैयार नहीं थे। दोनों की कहीं और सगाई की तैयारी चल रही थी। इसी को लेकर दोनों ने आत्मघाती कदम उठा लिया।
गांव शकरपुर के मजरा बुच्चा बस्ती निवासी रजत पुत्र सुशील 25 वर्ष व गांव की 21 वर्षीय मनु पुत्री संतराम के बीच पिछले पांच साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों के परिजनों ने उनकी शादी करने से इंकार कर दिया था। परिजनों ने दोनों की अलग-अलग जगह सगाई कर दी थी। थाना प्रभारी जयवीर सिंह का कहना कि गत नौ फरवरी की शाम दोनों अपने-अपने घर से आ गए और खेत में पहुंचकर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। दोनों के बदहवास खेत पर पड़े होने की सूचना मिलते ही उनके परिजन मौके पर पहुंचे और उत्तराखंड के झबरेडा के नर्सिंग होम में भर्ती कराया।
मंगलवार को उपचार के दौरान युवती की मौत हो गई, जबकि युवक का उपचार अभी चल रहा है। युवती की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। युवती के परिजनों ने आरोप लगाते हुए बताया कि दो दिन पूर्व युवक उनकी बेटी को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया और उसे जहरीला पदार्थ खिला दिया। युवती की मां कमलेश ने रजत व अन्य के खिलाफ थाने पर तहरीर दी है। थाना प्रभारी जयवीर सिंह का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है। युवती की मां ने युवक पर जहर देने का आरोप लगाया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)