थाने में गिड़गिड़ाया पति, पत्नी कर देगी मेरी हत्या

Youth India Times
By -
0



मुझे थाने में ही रहने दो साहब, पुलिस के सामने पत्नी ने कई बार पीटा
गोरखपुर। यूपी के गोरखपुर के एक थाने में एक दंपती के बीच पुलिस के सामने मारपीट हो गई। पति-पत्नी आपस में एक-दूसरे पर लात-घूंसे चलाने लगे तो वहां मौजूद उनके दो छोटे-छोटे बच्चे रोने लगे। पति-पत्नी दोनों सुबह से शाम तक थाना परिसर में ही थे। इस दौरान उनके बीच कई बार हाथापाई और गाली-गलौज हुई। पुलिस बार-बार उन्हें समझा-बुझाकर शांत कराती रही। दोनों साथ में घर जाने को तैयार नहीं हुए। पति ने तो यहां तक कह दिया कि साहब मुझे यहीं थाने में रहने दो। इसके (पत्नी के) साथ गया तो मेरी हत्या हो जाएगी। मामला गोरखपुर के गगहा थाने का है। पति-पत्नी थाने में अचानक लड़ने लगे। दो छोटे बच्चे भी वहां मौजूद थे। पुलिस और बच्चों के सामने ही दंपती के बीच जमकर लात-घूंसे चलने लगे। वे सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक थाना परिसर में पुलिस कर्मियों के सामने दोनों में कई बार हाथापाई और गाली गलौज हुई। इस बीच पुलिस समझा बुझाकर मामले को शांत करती रही लेकिन दोनों साथ घर जाने को तैयार नहीं हुए। दोनों गगहा थाना क्षेत्र के ही निवासी बताए जा रहे हैं। उनके बीच इस तरह की मारपीट और गाली-गलौज से पुलिस भी हैरान दिखी। उन्हें देखने वाले आम लोगों भी समझाने की कोशिश की लेकिन पति-पत्नी दोनों अपनी-अपनी बात पर अड़े रहे। पति ने कुछ दिन पहले अपने नाम की पैतृक जमीन बेच दी थी, जिसकी जानकारी जब पत्नी को हुई तो पति घर से फरार हो गया। पत्नी ने थाने पर शिकायत की थी। मंगलवार को पति-पत्नी को थाने पर बुलाया गया था। इस दौरान थाने से सटे करवल माता मंदिर पर पति-पत्नी आपस में भिड़ गए। उनके साथ आए दोनों बच्चे माता-पिता को लड़ता झगड़ता देकर रोने चिल्लाने लगे। कुछ लोग बीच बचाव कर दोनों को थाने लाए। पुलिस ने पहले दोनों का चालान करना चाहा, लेकिन साथ में दो छोटे बच्चों को देखकर समझाकर घर भेजने का प्रयास करते रहे। लेकिन, देर शाम तक दोनों थाने पर ही वाद-विवाद करते रहे। पति का कहना था कि वह रात भर थाने पर बैठने को तैयार है लेकिन पत्नी के साथ गया तो उसकी हत्या हो जाएगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)