आजमगढ़ : कमिश्नर आवास के बाहर पीड़ित के साथ मारपीट

Youth India Times
By -
0

 




तहसीलदार समेत कई लोगों पर लगाया आरोप, नौ लोगों खिलाफ मुकदमा दर्ज
आजमगढ़। जनपद के सिधारी थाने में प्रार्थना पत्र देकर ओमप्रकाश यादव पुत्र शूरसेन निवासी ग्राम खरसहन खुर्द थाना दीदारगंज ने आरोप लगाया कि 18 फरवरी को जमीन के विवाद के सम्बन्ध में वह आयुक्त आजमगढ़ से मिलने आया था आयुक्त से मिलकर वह अपने घर जाने के लिए दोपहर 12 बजे के आस पास कार्यालय गेट के पास आया ही था कि राजू कुमार तहसीलदार मार्टीनगंज ने जान से मारने के लिए बदमाशों को भेजे, जिनका नाम अनिल यादव उर्फ अप्पू यादव व दीपक यादव उर्फ कोको पुत्रगण राम लगन यादव ग्राम बेलहरी थाना सरायमीर व चंचल यादव पुत्र राम अजोर यादव ग्राम डीहपुर थाना दीदारंगज, अप्पू यादव का ड्राईवर नाम पता अज्ञात व प्रवीण यादव, पंकज यादव पुत्रगण महेन्द्र यादव तथा प्रमोद यादव व दिनेश यादव पुत्रगण कामता यादव ग्राम खरसहन खुर्द थाना दीदारगंज जि० आजमगढ़ आदि लोगों ने गोलबन्द व एक राय होकर मुझे भद्दी भद्दी गालिया देते हुए लात घूसों से मारने लगे और अपनी गाड़ी में लादकर ले जाना चाहे, मेरे द्वारा चिल्लाने पर आस पास के लोग जान बचाये, जाते समय अनिल यादव ने अपनी रिवाल्वर निकालकर बोला की साले तहसीलदार से समझौता कर लो नहीं तो जिन्दा नहीं छोड़ेंगे।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कमिश्नर आवास के बाहर एक व्यक्ति को धक्का मुक्की करते हुए धमकाया गया। मामले में सिधारी थाने पर 9 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है, गिरफ्तारी के लिए निर्देशित दिये गये हैं। जिसमें एक मुख्य आरोपी अनिल यादव उर्फ अप्पू जिस पर कई आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं, इसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)