आजमगढ़: सन शाइन स्कूल आज़मगढ़ में आस्था और उत्साह से मनाई गयी वसंत पंचमी

Youth India Times
By -
0

 






हवन पूजन के साथ विधिपूर्वक की गयी माँ सरस्वती की पूजा
यह ज्ञान व शिक्षा के प्रति आभार व्यक्त करने का एक विशेष अवसर – S.M. Mishra प्रधानाचार्य
आज़मगढ़। सन शाइन स्कूल आजमगढ़ में बसंत पंचमी पूजा धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाई गयी। इस पूजा में विद्यालय के सभी स्टाफ, विद्यालय प्रबंधक बृजेश यादव और प्रधानाचार्य S.M. Mishra S.M. Mishra & Co- Ordinateur श्रीमती मोहिनी शुक्ला ने पूर्ण उत्साह और आस्था के साथ माँ सरस्वती की पूजा अर्चना की।
विद्यालय परिसर को इस अवसर पर सुन्दर तरीके से सजाया गया था,जो त्यौहार के उल्लास को प्रदर्शित कर रहा था। पूजा विधिपूर्वक संपन्न हुयी, जिसमें मन्त्रों उच्चारण और अन्य धार्मिक अनुष्ठान किये गए सभी शिक्षक और कर्मचारी पीले रंग के वस्त्रों में समधज कर माँ सरस्वती को ज्ञान और सफलता का आशीर्वाद प्राप्त करने की कामना कर रहे थे। यह कार्यक्रम ऊर्जा से भरपूर था, जहाँ हर कोई मिलकर इस धार्मिक उत्सव का हिस्सा बना। यह आयोजन विद्यालय समुदाय के लिए ज्ञान और शिक्षा के प्रति आभार व्यक्त करने का एक विशेष अवसर भी था। यह एक अत्यंत यादगार और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध अवसर था , जो विद्यालय की परम्पराओं और मूल्यों को दर्शाता है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)