नाराज युवक ने जहर खाकर दे दी जान, 8 फरवरी को होनी थी शादी
आजमगढ़। मऊ जिले के मोहम्दाबाद थाना क्षेत्र के वलीदपुर गांव निवासी युवक ने जहर का सेवन कर लिया, उसकी हालत बिगड़ने पर परिजन इलाज के लिए जिला अस्पताल आजमगढ़ लेकर आये, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। घोसी थाना क्षेत्र के डीह थान गांव निवासी सोनू राजभर (20) पुत्र श्याम प्रकाश सोमवार की सुबह लगभग 10 बजे अपने होने वाले ससुराल मऊ के मोहम्दाबाद वलीदपुर पहुंचा, जहां अपनी होने वाली पत्नी से मिलने की मांग करने लगा, मना करने पर जहर खा लिया हालत गंभीर देखते ही ससुराल के लोगों ने मोहम्दाबाद प्राइवेट हॉस्पिटल ले गए, जहां डाक्टर ने रिफर कर दिया। जिसको लेकर जिला अस्पताल ले आए जहां इलाज के दौरान सोमवार की शाम लगभग 3.40 बजे मौत हो गई। मृतक की शादी आठ फरवरी को होने वाली थी, दो माह पूर्व शादी के लिए बांबे से घर आया था लिफ्ट चलाने का काम करता था मृतक तीन भाई चार बहन में पांचवे नंबर पर था।