आजमगढ़ : हत्या के मामले में आरोपी का फांसी पर लटका मिला शव

Youth India Times
By -
0

 






शाम को ग्रामीणों ने क्रिकेट खेलते हुए देखा था
आजमगढ़। जनपद के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के मुरारपुर स्कूल के पास पेड़ पर रस्सी के सहारे से लटका हुआ युवक का शव मिला। शनिवार की भोर में जब ग्रामीण स्कूल की तरफ टहलने निकले तो पेड़ देखकर शोर मचाए। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर पेड़ से शव को नीचे उतरवाया। मृतक की पहचान जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के हरसिंह पुर गांव निवासी चंद्र प्रकाश उर्फ चंदू उम्र 22 वर्ष पुत्र राम आशीष सिंह के रूप में हुई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि पटखौली गांव में हुई हत्या में इस लड़के का नाम आने के कारण पुलिस इसके घर के लोगों को परेशान कर रही थी जिसके कारण यह लड़का खुद फंदे से लटक कर आत्महत्या कर लिया जबकि कुछ लोगों का कहना है यह लड़का क्रिकेट खेलता था कल शाम को भी उसी जगह क्रिकेट खेल रहा था, जब सभी बच्चे घर चले गए तो रात्रि में क्या हुआ किस प्रकार यह पेड़ पर लटका स्पष्ट नहीं है। मृतक के घर पर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)