घटना करने वाला व्यक्ति चद्दर ओढ़कर अंधेरे में हो गया फरार
आजमगढ़। जनपद के अहरौला कस्बे के सब्जी व्यवसाई किशुन सोनकर की मैजिक वाहन को दूसरी बार कुछ अराजक तत्वों ने रात लगभग 10 बजे आग के हवाले कर दिया। गाड़ी मतलूबपुर कस्बे में पूर्व प्रधान आनंद पांडेय के दरवाजे पर खड़ी थी। इसके पहले भी अहरौला के सब्जी मंडी में आग लगी की घटना हो चुकी है। आग लगी की घटना न रुकने व्यापारियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। गांव के एक व्यक्ति द्वारा देखे जाने पर घटना करने वाला व्यक्ति चद्दर ओढ़कर भागते हुए फरार हो गया। घटना को लेकर व्यापारियों में काफी आक्रोश है रात के 2 तक व्यापारी भारी संख्या में जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि विजय बहादुर सिंह के साथ अहरौला थाने पर कार्रवाई की मांग को लेकर डटे रहे । थाना अध्यक्ष अनिल सिंह ने कार्रवाई का आश्वासन देते हुए दो लोगों को हिरासत में लिया है।