पीडीए चौपाल में सपा सांसद ने कहा सरकार बनते ही चालू हो जायेगी नियुक्तियां, पेंशन
आजमगढ़। संविधान के एक शब्द को बचाने के लिए समाजवादियों को जितनी भी कुर्बानी देनी पड़ेगी हम पीछे नहीं हटेंगे। उक्त बातें आजमगढ़ के सांसद धर्मेंद्र यादव ने अपने संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ के विधानसभा मुबारकपुर एवं विधानसभा सदर में आयोजित पी. डी. ए चौपाल के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि भाजपा की संविधान के प्रति क्या सोच है यह किसी से छिपी नहीं है, भाजपा की सोच थी और चुनाव से पहले उन्होंने बयान दिए थे कि वह देश के संविधान को बदलेंगे।उत्तर प्रदेश की जनता ने इतना कर दिया कि देश के संविधान बदलने के लिए जितने सांसद चाहिए उतने आज भाजपा के पास नहीं रह गए। उन्होंने कहा कि संविधान के एक-एक शब्द को बचाने के लिए 37 सांसदों के साथ समाजवादियों को जो भी कुर्बानी देनी पड़ेगी उसे देंगे।
उन्होंने लोकसभा में गृह मंत्री द्वारा बाबा साहब के अपमान की भी चर्चा करते हुए कहा कि पी डी ए समाज के लोगों का अपमान करना, अत्याचार अन्याय, शोषण भाजपा की सोच बन गई है। उन्होंने 2027 में अखिलेश यादव की सरकार बनाने की अपील किया और कहा कि जिस दिन अखिलेश यादव की सरकार बनेगी उसी दिन नियुक्तियां, पेंशन आदि चालू हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा के पास कोई कार्य नहीं बचा है उनका कार्य केवल समाज को कैसे तोड़े भाई-भाई को कैसे लड़ाये और यही नहीं विधानसभा में भी मुख्यमंत्री जी नफरत फैलाने वाला भाषण दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभी 2024 के लोकसभा चुनाव में पीडीए परिवार ने एक छोटी सी अंगड़ाई ली तो संविधान बदलने वालों की मनसा पर पानी फिर गया। और बीजेपी यू.पी के अंदर नंबर दो पर चली गई उन्होंने पीडीए परिवार के लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि अब थोड़ी अंगड़ाई की जरूरत नहीं है 2027 में पूरे अंगडाई की जरूरत पड़ेगी। और जिस दिन पीडीए समाज पूरा मन बना लेगा तो उत्तर प्रदेश से नियुक्तियां रोकने वाले आरक्षण समाप्त करने वाले यूपी से समाप्त हो जाएंगे।