आजमगढ़। जनपद के रानी की सराय थाना क्षेत्र के मझगावा के समीप नेशनल हाइवे पर कुंभ से लौट रही श्रद्वालुओं की अर्टिगा कार पानी निकास के लिए बने डिवाइडर से टकरा गई। घटना में कार सवार तीन की मौके पर ही मौत हो गई। इस दुर्घटना में पांच लोग गंम्भीर रुप से घायल हो गये। सभी मृतक नेपाल निवासी है। सोमवार की भोर में सभी वापस लौट रहे थे। अर्टिगा कार मझगावा के समीप नेशनल हाइवे पर ज्यों ही पहुंची, अनियंत्रित होकर पानी निकासी के लिए बने नाले से टकरा गई। घटना में अर्टिगा सवार तीन श्रद्वालुओं की मौके पर ही मौत हो गई। जिसमे दंपति भी है। पांच घायल हो गये । मृतकों मे गंगा देवी 45 वर्ष, गणेश 50 वर्ष और दीपक शामिल हैं, ये सभी नेपाल के निवासी हैं।