आजमगढ़ : 62.84 लाख के गबन का आरोप

Youth India Times
By -
0



तीन मदरसा प्रबंधक, शिक्षकों व अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी पर दर्ज हुआ मुकदमा
आजमगढ़। जनपद के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के तीन मदरसा संचालक पर कूट रचित दस्तावेज लगाकर सरकारी धन के गबन का आरोप जीयनपुर पुलिस ने तीन अलग अलग मदरसा प्रबंधक सहित शिक्षकों व अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी पर मुकदमा दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार ईओडब्ल्यू के इंस्पेक्टर ब्रह्म प्रकाश सिंह व मुख्यालय लखनऊ केबीपी सिंह ने जीयनपुर कोतवाली पर अलग अलग तहरीर देकर प्रबंधक मदरसा असफाकउल्लाह व शिक्षकों और अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, इस्लाम शिक्षण संस्थान खालिसपुर प्रबंधक, शिक्षकों व अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी और इम्तियाज अहमद दारुल उलूम बर्दिहा पर आधुनिक विषय के शिक्षकों के मानदेय 6284000 रुपए को पोर्टल पर कूट रचित दस्तावेज लगाकर सरकारी धन के गबन का आरोप लगाया, वहीं अस्तित्व विहिन मदरसा संचालन पर तहरीर के आधार पर जीयनपुर पुलिस ने तीन प्रबंधक, शिक्षकों व अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी पर सरकारी धन के दुरुपयोग का दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)