कहा, वक्फ बोर्ड भूमाफियाओं का गिरोह, एक-एक इंच जमीन ले लेगी सरकार
क्षेत्रीय संयोजक ने कहा बजट पर घड़ियालू आंसू बहा रहे हैं सांसद
आजमगढ़। शिब्ली नेशनल कालेज के पूर्व अध्यक्ष व क्षेत्रीय संयोजक भारतीय जनता पार्टी गोरखपुर क्षेत्र, श्रम प्रकोष्ठ रमाकान्त मिश्र ने समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेन्द्र यादव सरकार पर लगाये गये आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के नेता और जिले के सांसद धर्मेन्द्र यादव द्वारा पत्रकार वार्ता में आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी के नेता वक्फ बोर्ड की जमीन पर निगाह गड़ाये हुए है। मैं उनके इस वक्तव्य की निन्दा करता हूं, वक्फ बोर्ड भूमाफियाओं का एक गिरोह है भारतीय जनता पार्टी की सरकार वक्फ बोर्ड के कागजों की जांच कराकर उसमें किये गये हेरा-फेरी को समाप्त करेगी और एक-एक इंच उनसे वापस लेकर उस जमीन पर गरीबों को मकान, बच्चों को खेलने के लिए स्टेडियम का निर्माण करवायेगी।
बजट पर घड़ियालू आंसू बहाने का आरोप लगाते हुए रमाकान्त मिश्र ने कहा कि बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने के नाम पर समाजवादी पार्टी की सरकार बनी थी लेकिन न तो रोजगार दिया और न ही बेरोजगारी भत्ता। उन्होंने महाकुंभ की भगदड़ मामले में आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भव्य महाकुंभ का आयोजन किया गया है जो विपक्षियों को रास नहीं आ रहा है। भगदड़ के नाम पर राजनीति अशोभनीय है।