रिपोर्ट : आरपी सिंह
आजमगढ़। विद्युत विभाग द्वारा चलाये जा रहे चेकिंग अभियान में 248 ओटीएस के साथ 156 विद्युत विच्छेदन और 12 लाख 76 हजार राजस्व की प्राप्ति हुई है। बड़े पैमाने पर चलाये गए अभियान से क्षेत्र में हड़कंप मचा रहा।
विद्युत उपखण्ड क्षेत्र फूलपुर के गद्दोपुर तहसील मुख्यालय, फूलपुर नगर क्षेत्र के विद्युत अभियंताओं द्वारा नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रो में बकायदारों के खिलाफ जबरदस्त चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान 156 बकायदारों के विद्युत बिच्छेदन की कार्यवाही करते हुए 248 रजिस्टेशन और 12 लाख 76 हजार विद्युत राजस्व की प्राप्ति हुई। महीने के आखिरी दिन 31 जनवरी को उपखण्ड अधिकारी फूलपुर भूप सिह के निर्देश पर सुबह 9 बजे से समस्त अभियन्ता अपने अधीनस्थों के साथ क्षेत्र में निकल कर बकायदारों के खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दिए। जिसमें तहसील मुख्यालय के अभियन्ता देवेंद्र प्रताप सिंह ने नगर क्षेत्र के शंकर जी तिराहे से चुना चौक, आचारी बाबा मंदिर तक बकायदारों खिलाफ विद्युत विच्छेदन के तहद खम्भे से केबल काटकर उतारने का कार्य किया गया। वहीं फूलपुर ग्रामीण के अभियन्ता मनीष कुमार मिर्जापुर ब्लाक के सबसे बड़ी ग्राम सभा जगदीशपुर में बकायदारों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करते हुए केबल काटकर उपखण्ड कार्यालय लाये। उधर गद्दोपुर के अभियन्ता ओपी गौतम द्वारा गद्दोपुर सहित खानजहापुर ग्राम पंचायत में अभियान चलाकर छोटे बड़े सभी बकायदारों के विद्युत कनेक्शन काटे गए। जिसके परिणाम स्वरूप उपभोक्ताओं द्वारा रजिस्टेशन कराकर रजिस्टेशन की प्रथम क़िस्त जमा किया। इस चेकिंग में उपखण्ड अधिकारी व अधिशाषी अभियन्ता कार्यवाही की प्रगति का निरीक्षण करते रहे। इस अवसर पर अंगद, आशीष, राजकुमार,अजय प्रजापति, कलीम, रमाकान्त, सिकन्दर, पवन कुमार सहित अन्य लाइनमैन, मीटर रीडर विद्युत सखी उपस्थित रही।