हमें सड़क सुरक्षा के नियमों का सदैव पालन करना चाहिए : डॉ० आर एन चौधरी
आजमगढ़। प्रतिभा निकेतन इण्टर कालेज में शुक्रवार को सड़क सुरक्षा माह का समापन समारोह का आयोजन किया गया। 1 जनवरी से नुक्कड़ नाटकों, पोस्टरों, स्लागनों के विभिन्न स्तरों पर यह सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शुक्रवार को समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए सम्भागीय परिवहन अधिकारी डॉ. आर एन चौधरी ने बढ़ते हुए सड़क दुर्घटना पर चिन्ता व्यक्त करते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि हमें सड़क सुरक्षा के नियमों का सदैव पालन करना चाहिए। हेल्मेट और सीट बेल्ट का प्रयोग करना चाहिए। इस अवसर पर सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी अतुल यादव, सम्भागीय प्रवर्तन अधिकारी राजपूत, ए.आर.आई. पवन सोनकर, विद्यालय प्रबन्धक रमाकान्त वर्मा ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये। विद्यालय के प्रधानाचार्य ध्रुवचन्द मौर्य ने सभी आगन्तुकों का आभार प्रकट किया।