जीएसटी टीम की गाड़ी पर पथराव, पूर्व विधायक गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0
अफसरों की गाड़ियों के शीशे तोड़े गए, की गई अभद्रता
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में केंद्रीय जीएसटी की टीम ने राना स्टील पर छापा मारा। फैक्टरी से दस्तावेज लेकर भाग रहे पूर्व सांसद कादिर राना के बेटे को टीम ने मौके पर ही दबोच लिया। इसी दौरान फैक्टरी में मौजूद लोगों ने छुड़ाने की कोशिश की। इस दौरान टीम के सदस्यों के साथ फैक्टरी में मौजूद कर्मचारियों की नोकझोंक भी हुई। भारी पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल सर्वे का कार्य जारी है।
बदसलूकी और उग्र व्यवहार कर जीएसटी टीम की गाड़ी पर पथराव की सूचना पर सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची। जीएसटी टीम की तहरीर के आधार पर पूर्व विधायक शाहनवाज राना और परिवार की दो महिलाओं को हिरासत में लिया गया है। उधर, कादिर राना के बेटे शाह मोहम्मद से भी पूछताछ की जा रही है। पूर्व सांसद का पुत्र राना स्टील के बराबर में लगी अन्य फैक्टरी से होते हुए बाहर जाने का प्रयास कर रहा था। वहां पर पहले से ही छापेमारी कर रही टीम के अधिकारियों ने उन्हें दबोच लिया। इसके बाद उन्हें छुड़ाने को लेकर जमकर हंगामा हुआ। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने हालात पर काबू पाया। बताया गया कि टीम को फैक्टरी के अंदर ही घेर लिया और धक्का मुक्की की गई। जीएसटी टीम के अफसरों की गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए गए और अभद्रता की गई। मौके पर भारी पुलिस फोर्स पहुंचा, तब जाकर टीम जांच में जुटी। वहीं पूर्व सांसद कादिर राना और एमएलए शाहनवाज भी फैक्टरी पहुंच गए हैं। पुलिस की मौजूदगी में टीम पत्रावलियों को खंगालने में जुटी हुई है। बता दें कि राना स्टील शहर के सिविल लाइन थानाक्षेत्र में मौजूद है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)