आजमगढ़ में फूंका गया गृहमंत्री अमित शाह का पुतला

Youth India Times
By -
0
मुकदमा दर्ज करने के साथ पद से इस्तीफा देने की किया मांग
Azamgarh-मेहनगर। भीम आर्मी भारत एकता मिशन के तत्वावधान में तहसील मुख्यालय पर शनिवार को गृहमंत्री का प्रतीकात्मक पुतला जलाया। भीम आर्मी के तत्वावधान में जिला संयोजक एडवोकेट शेषनाथ राव की अध्यक्षता में तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन कर कर कहा कि आवाज दो हम एक हैं, अमित शाह मुदार्बाद के नारों के बीच उपस्थित कार्यकतार्ओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ0 भीमराव आम्बेडकर के ऊपर जिस तरह से लोकसभा सदन में गृह मंत्री अमित शाह द्वारा टिप्पणी का प्रयोग किया गया जो निंदनीय है, जिसे लेकर तहसील मुख्यालय पर भीम आर्मी भारत एकता मिशन के तत्वाधान में गृहमंत्री का प्रतीकात्मक पुतला फूंका गया। अंबेडकर के ऊपर अवैध भाषा का प्रयोग करने की कड़ी निंदा करते हुए अमित शाह के ऊपर मुकदमा पंजीकृत करने तथा गृह मंत्री अपने पद से इस्तीफा दें, साथ ही देशद्रोही घोषित किये जाने की मांग की। कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार चमन सिंह राणा को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान जिला सचिव रवि राव, सतीश कुमार, विशाल, भरथ, शिवा आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)