आजमगढ़ : पति के खाने में डालती हूं थोड़ा-थोड़ा जहर, वह कुछ दिनों का मेहमान है

Youth India Times
By -
0

 

पीड़ित पति की थाने पर नहीं हुई सुनवाई तो पहुंचा न्यायालय

कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज, जांच में जुटी पुलिस
आजमगढ़। पति ने बरदह थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। आरोप लगाया कि उसकी पत्नी फोन से किसी से बात करते समय बोली कि वो कुछ दिनों का मेहमान है मैं उसके खाने में थोड़ा-थोड़ा जहर रोज डालती हूं। वह अब बीमार रहता है और अपनी दवा लेने गया है। उसके मरने के बाद उसकी सारी प्रापर्टी हमारी हो जाएगी। फिर मैं सब बेचकर चली आऊंगी। बरदह थाना क्षेत्र के भैंसकुर गांव निवासी सत्येंद्र राय के पिता की मृत्यु बाल्यावस्था के समय हो गई थी। वहीं, माता कि भी मृत्यु करीब 12 वर्ष पूर्व हो चुकी है। सत्येंद्र राय का पालन-पोषण उसके रिश्तेदारों द्वारा किया गया। वह कुछ दिन पढ़ाई करने के बाद छोड़ दिया। इसके बाद पांच बीघा खेत में खेती कर अपना गुजर बसर करने लगे। कुछ लोगों द्वारा साजिश से उसकी शादी तहबरपुर के एक गांव में 26 फरवरी 2024 को करा दी गई। विवाह होने के बाद उसकी पत्नी जब घर आई तो वह मारती-पिटती थी। पति ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी किसी और से घंटों बात करती थी। पूछने पर कोई जवाब नहीं देती थी। आरोप लगाया कि उसकी पत्नी खाने में कुछ मिलाकर खिलाती थी। खाना खाने पर कुछ ही देर बाद सत्येंद्र के गले व पेट में दर्द होने लगता था और आवाज भी बैठ जाती थी। इसका वह चिकित्सक ने अपना इलाज कराने लगा। आरोप लगाया कि उसकी पत्नी अपने आलमारी में एक शीशी रख रही थी जिसे वह देख लिया। आरोप लगाया कि उसकी पत्नी मां के सभी जेवरात लेकर चली गई। इस बारे में जब उसने थाने पर शिकायत की तो उसकी किसी ने नहीं सुनी। जिससे परेशान होकर उसने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट के आदेश पर बरदह थाने में एफआईआर दर्ज की गई।थाना प्रभारी बरदह राकेश कुमार सिंह ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। इसकी विवेचना चौकी इंचार्ज को सौंपी गई है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उस पर कार्रवाई होगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)