15 ASP व 48 सीओ लिस्ट में शामिल
लखनऊ। महाकुंभ मेला-2025 के सुरक्षा प्रबंधों की तैयारियां भी जोरों पर हैं। महाकुंभ मेला में ड्यूटी के लिए पुलिस अधिकारियों की तैनाती का सिलसिला जारी है। 63 पीपीएस अधिकारियों को महाकुंभ मेला ड्यूटी में अस्थायी नियुक्ति दी गई है।
इनमें 15 एएसपी व 48 सीओ शामिल हैं। पीपीएस अधिकारियों को पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज, एसपी कुंभ मेला व एसपी रेलवे प्रयागराज कार्यालयों से अस्थायी रूप से संबद्ध किया गया है। डीजीपी मुख्यालय ने इसका आदेश जारी किया है। चार एएसपी व 12 सीओ को पुलिस आयुक्त प्रयागराज के साथ संबद्ध किया गया है। जबकि नौ एएसपी व 31 सीओ एसपी कुंभमेला तथा दो एएसपी व पांच सीओ को एसपी रेलवे के साथ संबद्ध किया गया है।
महाकुंभ-2025 के लिए परिवहन निगम के बेड़े में नई बसें शामिल होना शुरू हो गया है। डीजल बीएस-6 बसों की चेसिस जिस तेजी से आ रही है, उन्हें उसी गति से तैयार कराया जा रहा है, 110 बसाें की पहली खेप पूर्वांचल के श्रद्धालुओं को महाकुंभ मेले तक पहुंचाएगी, इन बसों को प्रयागराज ही भेजा गया है। वहीं, लखनऊ भी 10 बसों का जल्द ही संचालन शुरू करेगा। परिवहन निगम महाकुंभ के लिए सात हजार बसों का संचालन करेगा। इनमें तीन हजार बसें नई होंगी, जबकि चार हजार बसें पिछले कुछ माह में बेड़े में शामिल हुई हैँ, उन्हें दौड़ाया जाएगा, टाटा मोटर्स 1000 साधारण बसें उपलब्ध करा रहा है।