15 हजार रुपये में किया धाराओं का सौदा
बरेली। बरेली में एंटी करप्शन टीम ने मुकदमे से जानलेवा हमले की धारा हटाने के नाम पर 15 हजार रुपये रिश्वत लेते अलीगंज थाने के दरोगा को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। उसके खिलाफ भमोरा थाने में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। दरोगा मूल रूप से बिजनौर का निवासी है। थाना विशारतगंज के गांव इस्माइलपुर निवासी कैलाश पाठक के खिलाफ अलीगंज थाने में जानलेवा हमले समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज है। मामले में जांच अलीगंज थाने में तैनात दरोगा महेश कर रहा था। महेश मूल रूप से बिजनौर जिले के थाना नगीना के गांव किशनपुर का निवासी है। उसने मुकदमे से हमले की धारा हटाने के लिए रिश्वत मांगी। कैलाश ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन में दर्ज कराई।
दरोगा ने कैलाश को 15 हजार रुपये लेकर शुक्रवार की दोपहर अलीगंज में जामा मस्जिद के पास बुलाया था। कैलाश वहां पहुंचा और उसने दरोगा को रुपये दे दिए। इसी दौरान एंटी करप्शन की टीम ने दरोगा को दबोच लिया। उसकी जेब से रिश्वत के 15 हजार रुपये बरामद हुए। सीओ एंटी करप्शन यशपाल सिंह ने बताया कि दरोगा के खिलाफ भमोरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।