नाजुक अंग में मिर्च पाउडर डालने का आरोप, सात पर मुकदमा दर्ज
जालौन। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जा रही स्टाफ नर्स को चुर्खी रोड पर दो महिलाओं समेत आठ लोगों ने अगवा कर लिया। उसे जंगल की ओर ले जाकर मारपीट की। उरई जिला अस्पताल में भर्ती नर्स ने युवकों पर दुष्कर्म करने और नाजुक अंग में मिर्च पाउडर डालने का आरोप लगाया है। पीड़िता की तहरीर पर सात लोगों के विरुद्ध सामूहिक दुष्कर्म और मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है। उधर, आरोपी पक्ष ने चुर्खी थाने में तहरीर देकर नर्स पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। शहर के एक मोहल्ला निवासी 30 वर्षीय महिला चुर्खी के एक गांव स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्टाफ नर्स है। उसने पुलिस को बताया कि गुरुवार सुबह स्कूटी से अस्पताल जा रही थी। चुर्खी रोड पर ग्राम मुसमरिया मोड़ से पहले सुहाखरखेड़ा के पास सुनसान इलाके में मुहल्ले के ही दो युवक और दो महिलाओं व चार अज्ञात लोगों ने स्कूटी के सामने चार बाइकें लगाकर रोक लिया और उसको जंगल में घसीट ले गए। वहां हाथ-पैर बांध कर मारापीटा और उसके साथ दुष्कर्म किया।
पीड़िता के शोर मचाने पर खेतों में काम कर रहे लोग आए तो आरोपी भाग निकले। नर्स अपने पति के साथ जिला अस्पताल पहुंची, यहां से उसे मेडिकल कॉलेज भेजा गया। पीड़िता ने बताया कि उसके मकान के सामने फौजी का मकान है। उसकी पत्नी उस पर शक करती है कि उसके पति का उससे अवैध संबंध हैं। इस वजह से फौजी ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर दी थी। उसकी पत्नी मायके चली गई थी और जाते वक्त उसने देख लेने की धमकी दी थी। उसने बदला लेने के लिए अपने माता-पिता व अन्य आरोपियों के साथ मिलकर घटना की है। आरोपी उसका मोबाइल फोन व नकदी भी लूट ले गए हैं। एएसपी प्रदीप कुमार वर्मा ने बताया कि मेडिकल परीक्षण व जांच रिपोर्ट के बाद पीड़िता की शिकायत पर सात लोगों पर कार्रवाई की गई है।
थाना प्रभारी शिवशंकर सिह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपित गोविंद सिंह, उसका चचेरे भाई राजेश सिंह, राममिलन, जयंती देवी, सीमा व दो अज्ञात के खिलाफ अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म करने का मुकदमा दर्ज किया गया है।