पुलिस का महिलाओं के करीब पिस्टल लहराने का वीडियो वायरल

Youth India Times
By -
0
अखिलेश यादव ने की निलंबन की मांग
मुजफ्फरनगर। मीरापुर विधानसभा के उपचुनाव में हंगामे के बीच 60 प्रतिशत मतदान हुआ। ककरौली में पुलिस पर पथराव किया गया। पुलिस पर मतदाताओं को रोके जाने और रिवाल्वर दिखाने का आरोप लगाया गया। व्यवस्था बिगड़ने पर रुड़कली और जौली में तैनात दो उपनिरीक्षक निलंबित कर दिए गए। मतदाताओं को रिवाल्वर दिखाने का वीडियो वायरल हुआ, जिसके बाद पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने ककरौली एसओ पर मतदाताओं को रिवाल्वर दिखाने और मतदान से रोकने का आरोप लगाते हुए एक्स पर पोस्ट की। मीरापुर में मतदान सुबह सात से शाम पांच बजे तक चला। ककरौली गांव में मुस्लिम मतदाता सड़क पर आए। पुलिस पर आरोप लगाया कि मतदान से रोका जा रहा है। जाम लगाने की कोशिश की गई। पुलिस ने बल प्रयोग कर भीड़ को हटाना शुरू किया। इस दौरान कुछ युवकों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। एसएसपी अभिषेक सिंह मौके पर पहुंचे और मतदाताओं को समझा बुझाकर शांत किया।
रिवाल्वर तानने के मामले में एसएसपी अभिषेक कुमार का कहना है कि ककरौली में थानाध्यक्ष कोतवाली का एक वीडियो वायरल साजिश के तहत वायरल किया जा रहा है। ये वीडियो आधी है। पूर्ण सत्य यह है कि यहां दो पक्षों में झड़प की सूचना पर पुलिस पहुंची थी। पुलिस ने रोड जाम करने का प्रयास किया और पुलिस ने उन्हें वहां से हटाया तो पथराव किया। ये वीडियो जब रिकॉर्ड किया गया तब यहां उपद्रवी वहां से भाग गए और महिलाओं को आगे कर दिया। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर स्थिति संभालने का प्रयास किया। पथराव करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। जौली और सीकरी गांव में मतदाताओं ने आरोप लगाया कि पुलिस ने बैरियर लगाकर उन्हें रोक दिया है। आरोप लगाया कि मुस्लिम मतदाताओं को घरों से नहीं निकलने दिया गया। चुनाव आयोग तक शिकायतें पहुंची। उधर, एसएसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि रुड़कली में तैनात शाहपुर थाने के दरोगा नीरज कुमार और जौली में तैनात दरोगा ओमपाल सिंह को ढिलाई बरतने पर निलंबित कर दिया या है। सांसद हरेंद्र मलिक ने कहा कि चुनाव आयोग को हर स्थिति से अवगत कराया गया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)