आजमगढ़ : साइंस मेला समूह में सर्वोदय पब्लिक स्कूल को मिला प्रथम स्थान

Youth India Times
By -
0
सांस्कृतिक प्रतियोगिता एवं साइंस मेला का हुआ समापन
आजमगढ़। माय भारत के अन्तर्गतद युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वाधान में मंडल स्तरीय (आजमगढ़, मऊ तथा बलिया) युवा उत्सव के अन्तर्गत सांस्कृतिक प्रतियोगिता एवं साइंस मेला का आयोजन बुधवार को सर्वोदय पब्लिक स्कूल हरबंशपुर में सम्पन्न हुआ। मंडल स्तरीय युवा उत्सव का शुभारंभ परीक्षित खटाना मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मॉ वीणा वादिनी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी सुल्तान सिंह ने मुख्य अतिथि एवं कलाकारों का स्वागत करते हुए मंडल स्तरीय युवा उत्सव के अन्तर्गत सांस्कृतिक प्रतियोगिता एवं साइंस मेला के बारे में बताया। मुख्य विकास अधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित सांस्कृतिक प्रतियोगिता एवं साइंस मेला के माध्यम से गांव एवं शहर में छिपी प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहा है, एक सराहनीय प्रयास है। जिलाध्यक्ष भाजपा आजमगढ़ श्रीकृष्ण पाल तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में पुर्व भाजपा जिला अध्यक्ष प्रेम प्रकाश राय द्वारा प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण द्वारा किया गया। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले कलाकार अपने जनपद, मण्डल, राज्य एवं देश का नाम रोशन करें, यही मेरी शुभकामना है। प्रतियोगिता का संचालन देवेश कुमार मिश्र, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रबन्धक सर्वोदय पब्लिक स्कूल राजेन्द्र यादव, प्रबन्धक प्रतिभा निकेतन इण्टर कालेज रमाकान्त वर्मा, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अनीश कुमार मौर्य, जनपद मऊ से बीनू कुमार सिंह एवं जनपद बलिया से राकेश सिंह एवं धनेश कुमार अपनी टीम के साथ उपस्थित रहें। निर्णायक मण्डल में डॉ गीता सिंह विभागाध्यक्ष हिन्दी डी0ए0वी0 पी0जी0 कालेज, डॉ निशा यादव प्रोफेसर संगीत अग्रसेन महिला महाविद्यालय, डॉ गीता शाक्या प्रोफेसर शिबली नेशनल कालेज, डॉ संध्या वर्मा प्रधानाचार्य जी0जी0आई0सी0 सरायमीर, अनीता यादव प्रवक्ता संगीत अग्रसेन बालिका इण्टर कालेज आजमगढ़, रहे। सांस्कृतिक प्रतियोगिता एवं साइंस मेला का परिणाम इस प्रकार रहा, लोकनृत्य(समूह)- आजमगढ़ से प्रतिभा निकेतन स्कूल, प्रथम, मऊ से कृष्णा का समुह द्वितीय तथा बलिया से श्रृष्टि गुप्ता का समूह तृतीय लोकगीत(समूह)- मऊ से राहुल का समूह प्रथम, बलिया से श्याम वर्मा का समूह द्वितीय तथा आजमगढ़ से सर्वोदय पब्लिक स्कूल तृतीय, लोकनृत्य (एकल)- आजमगढ़ से किशन मद्धेशिया प्रथम, मऊ से अंजली कश्यप द्वितीय तथा बलिया से कल्पना रावत तृतीय लोकगीत(एकल)-मऊ से अनु प्रथम, बलिया से मुस्कान द्वितीय तथा आजमगढ़ से प्रार्थना तृतीय, काव्य लेखन- आजमगढ़ से पुजा गुप्ता प्रथम, बलिया से शिवानी द्वितीय तथा मऊ से खुशी तृतीय पेंटिंग-आजमगढ़ से नीलू प्रजापति प्रथम, मऊ से विकास चैहान द्वितीय तथा अनस खान तृतीय फोटोग्राफी-मऊ से ओमकार सिंह प्रथम, आजमगढ़ से श्रुति दत्ता द्वितीय, तथा बलिया से अमन पटवा तृतीय, सांइस मेला समूह- आजमगढ़ से सर्वोदय पब्लिक स्कूल प्रथम तथा बलिया से खुशीमति देवी इण्टर कालेज द्वितीय, डेक्लेमेशन- बलिया से श्वेता सिंह प्रथम, आजमगढ़ से पावन्या यशस्वी द्वितीय तथा मऊ से आकाश कुमार राम तृतीय रहें। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले कलाकरों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। समारोह के अन्त में जिला युवा कल्याण एवं प्रा0वि0द0 अधिकारी कहा कि प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को 2 दिसंबर से राज्य स्तर पर होने वाले राज्य युवा उत्सव में प्रतिभाग करने हेतु अपने जनपद के जिला युवा कलयाण अधिकारी से सम्पर्क कर आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त करें।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)