आजमगढ़ : पिता की 18वीं पुण्य तिथि पर डा० अशोक सिंह ने कृतित्व व व्यक्तित्व पर डाला प्रकाश

Youth India Times
By -
0

कहा-मरीजों के पास जाकर लेते रहते थे उनका हाल चाल व चिकित्सा सुविधा की जानकारी
आजमगढ़। आज क्रिश्चियन हॉस्पिटल सेवा संस्थान के संस्थापक उपाध्यक्ष इंजी. समाज सेवी स्व. श्याम कुँवर सिंह 18वीं पुण्य तिथि मिशन अस्पताल नरौली के प्रांगण में मनाई गई। इस अवसर पर यज्ञ हवन का आयोजन किया गया। संस्था के प्रबन्ध निदेशक डॉ० अशोक सिंह ने श्री सिंह के कृतित्व व व्यक्तित्व पर प्रकाश डालने हुए कहा कि संस्था के शुरूवाती दौर पर उन्होने हम सबकी आर्थिक व शारीरिक मदद की थी तथा वह नित्य सभी मरीजों के पास जाकर उनका हाल चाल व चिकित्सा सुविधा की जानकारी लेते रहते थे जिससे किसी भी मरीज को कोई परेशानी न हो व पूर्ण रूप से चिकित्सा लाभ ले सके। वह गरीबों के मदद के लिये हमेशा तत्पर रहते थे व समाज में हर वर्ग के लोगों के मदद के लिए हमेशा खड़े नजर आते थे। इस अवसर पर संस्था की अध्यक्षा श्रीमती बीना सिंह, उदयचन्द्र बरनवाल, डी.के. चौबे, डॉ० रामजी सिंह, भाजपा नेता संदीप सिंह सोनू, अजीत पाण्डेय, अरूण कुमार, अवनी एन.आर, मिशन परिवार व अन्य लोग भी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)