परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, कुछ माह पूर्व फोटो वायरल करने को लेकर हुआ था विवाद
आजमगढ़। जनपद के बरदह थाना क्षेत्र के उदियावां गांव के प्राथमिक विद्यालय में बुधवार की सुबह ट्रक ड्राइवर का खिड़की से गमछा के सहारे लटकता शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज विधिक कार्रवाई में जुड़ गई। बरदह थाना क्षेत्र के उदियावां गांव निवासी 35 वर्षीय रत्नेश तिवारी ट्रक चला कर अपने परिवार की जीविका चलाते थे। एक सप्ताह पूर्व वह घर आए थे। प्रतिदिन वे सुबह में घर से 200 मीटर दूर प्राथमिक विद्यालय पर जाकर स्नान कर घर लौटते थे। बुधवार की सुबह भी घर से निकले। देर तक घर नहीं पहुंचे, जब बच्चे विद्यालय में पहुंचे तो विद्यालय में खिड़की की राड से गमछा के सहारे उनका शव लटक रहा था। छात्रों के शोर मचाने गांव के लोग और परिजन भी पहुंचे। परिजनों ने बताया कि चार माह पूर्व गांव के कुछ लोगों से फोटो वायरल करने को लेकर विवाद हुआ था। दोनों पक्ष की आरे से रिपोर्ट दर्ज कराई थी। परिजन विपक्षी पर हत्या कर शव को लटकाने का आरोप लगा रह हैं। मृतक पांच भाईयो में तीसरे स्थान पर और तीन पुत्र के पिता थे। मौत की खबर से पत्नी मीना, मां माधुरी सहित परिवार के लोग रो रो कर बुरा हाल हैं। घटना की सूचना पर सीओ लालगंज हितेंद्र, बरदह थानाध्यक्ष राकेश सिंह मौके पर पहुँच कर जांच पड़ताल की। सीओ ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।