कैडेटों ने अपने संगीतमय प्रस्तुतियों के माध्यम से दिया देशभक्ति और भारतीय सेना के शौर्य का परिचय
आजमगढ़। कोयलसा पी जी कॉलेज के प्रांगण में 99 यू पी बटालियन एन सी सी आजमगढ़ के तत्वावधान में चल रहे वार्षिक प्रशिक्षण शिविर, सी0ए0 टी0 सी-320 के समापन पर आयोजित सांस्कृतिक संध्या में विभिन्न ज़नपदों व बटालियनों से आये कैडेटों ने एक से बढ़कर एक अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से उपस्थित जनता का मन मोह लिया। गणेश वंदना और स्वागत गीत के पश्चात बच्चो ने देशभक्ति और पर्यावरण सरंक्षण पर आधारित, सोलो गीत,ग्रुप डांस,सोलो डांस आदि रंगारंग प्रस्तुतियों से सभी को भावविभोर कर दिया। शहीद मंगल पाण्डेय,रानी लक्ष्मीबाई, भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम से जुड़ी घटनाओं की संगीतमय प्रस्तुति के साथ ही देशभक्ति और भक्तिमय गीतों के प्रदर्शन से कैडेटों ने अपनी सांस्कृतिक प्रतिभा का प्रदर्शन किया। सांस्कृतिक संध्या के अवसर पर गाँधी शताब्दी स्मारक पी जी कॉलेज और उद्योग इंटर कॉलेज का स्टाफ़, मीडिया के सम्मानित पत्रकार, सहयुक्त एन सी सी अधिकारीगण, सूबेदार मेजर, पी आई स्टॉफ, सिविल स्टॉफ एवं गणमान्य अतिथि शामिल रहे।