मथुरा में बाबू शिवनाथ अग्रवाल पीजी कॉलेज में 9 नवम्बर से 11 नवम्बर तक होने वाली प्रतियोगिता में करेंगे प्रतिभाग
आजमगढ़। जिला कुश्ती संघ द्वारा आयोजित सीनियर पुरुष एवं महिला वर्ग जिला कुश्ती चयन ट्रायल 26 अक्टूबर को सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम आजमगढ़ में कराया जाएगा। जिसका वजन दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक किया जाएगा और दोपहर 3:30 बजे कुश्ती प्रारम्भ होगी। जिला कुश्ती संघ सचिव प्रवीण कुमार ने बताया कि चयनित पहलवान आगामी सीनियर पुरुष / महिला राज्य कुश्ती प्रतियोगिता मथुरा में बाबू शिव नाथ अग्रवाल पी. जी. कॉलेज में 9 नवम्बर से 11 नवम्बर तक होने वाली प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।
नोट–वजन में 1 किलो की छूट दी जाएगी 2006 (18 वर्ष) 2005 (19 वर्ष) वाले खिलाड़ी चिकित्सा और माता पिता के प्रमाण पत्र के साथ भाग लेंगे आयु और अधिवास का सत्यापन आधार कार्ड पासपोर्ट के द्वारा किया जाएगा। संपर्क सूत्र – सत्यवान यादव (संयुक्त सचिव) 09451512349