बटालियन से सम्बद्ध महाविद्यालयों के प्रशिक्षित कैडेटों द्वारा दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर
आजमगढ़। नगर स्थित 99 यू0पी0 बटालियन एन सी सी के मुख्यालय पर वाराणसी 'बी' ग्रुप एन सी सी हेडक्वार्टर के नवनामित ग्रुप कैप्टन विकास कुमार पंजियार ने बुधवार को बटालियन का दौरा किया। 99 यूपी बटालियन के कमान अधिकारी ले0 कर्नल विवेक सिंह चूड़ावत ने उनका औपचारिक स्वागत किया और बटालियन से सम्बद्ध महाविद्यालयों के प्रशिक्षित कैडेटों द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया उन्होंने बच्चों से बात कर उनका उत्साहवर्धन किया।
कैप्टन विकास कुमार पंजियार ने बटालियन से संबद्ध कॉलेजों में एन सी सी की प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त की और बटालियन का निरीक्षण किया। निरीक्षण से संतुष्ट होकर बटालियन के स्टाफ़ के कार्य प्रगति की सराहना करते हुए आवश्यक सुझाव भी दिए। इस अवसर पर,कमान अधिकारी के साथ प्रशासनिक अधिकारी, सूबेदार मेजर एवं अन्य पी0 आई0 स्टाफ़ भी मौजूद रहे।