हृदय स्वस्थ रखने के लिए भरपूर नींद और नियमित व्यायाम करना चाहिए - डॉ विजय अग्रवाल
आजमगढ़ : विश्व हृदय दिवस के अवसर पर टेंडर पाम सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल के सौजन्य से विश्व ह्रदय दिवस आज़मगढ़ में मनाया गया,जिसमे आजमगढ़ के जिलाधिकारी कार्यालय से लेकर सिविललाइंस के विभन्न चौराहों से पैदल यात्रा निकाली गई और कुंअर सिंह उद्यान पर जाकर लोगो को जागरुक किया गया और दिल बने गुब्बारों को खुले आसमानो में छोड़ा गया। साथ ही लोगो को अपने हृदय को कैसे स्वस्थ रखना है इसके बारे मे भी बताया गया। इस जागरूकता अभियान में जनपद के वरिष्ठ भाजपा नेता जयनाथ सिंह और वरिष्ठ चिकित्सक डी पी राय ने भी भाग लिया । जिसके साथ सैकड़ो लोगो ने अपने दिल को सुरक्षित रखने का प्रण लिया इस अवसर पर डॉ डीपी राय ने जनपदवासियों से अपील की वो अपने ह्रदय का ख्याल रखें और व्यायाम को प्राथमिकता दें।
वही टेंडर पाम के हार्ट स्पेसलिस्ट डॉ विजय अग्रवाल ने भी लोगो से अपील किया की आधुनिक दौर में अपने ह्रदय का ख्याल रखना मुश्किल हो गया है लेकिन इसके लिए हम सभी को जागरूक होना पड़ेगा और एक स्वस्थ हृदय का होना बहुत अनिवार्य है । जिसके लिए हमे भरपूर नींद और व्यायाम नियमित करना चाहिए। अपने हॉस्पिटल के माध्यम से हम एक बेहतर विश्वस्तरीय सुविधा भी लोगो को प्रदान करते है । हॉस्पिटल के डिप्टीजनरल मैनेजर विपुल सिंह ने मीडिया से बातचीत में बताया कि पूर्वांचल के कई जिलों में हम इस जागरूकता अभियान को चला रहे हैं जिससे हर व्यक्ति जागरूक हो सके और अपने हृदय का बेहतर ख्याल रख सके और हमारा हॉस्पिटल बेहतर हाईटेक सुविधाओं से लैस है। ऐसे मौकों पर विशेष छूट का भी प्रावधान है। इस अवसर पर विपिन सिंह, अविनाश सिंह, सत्या सिंह, दीपक राय, सत्यविजय राय ,अमर बहादुर ,अनूप राय, शिवम, आयान, विवेक समेत तमाम लोग उपस्थित रहें ।