तीन किमी तक लगी वाहनों की कतार, मौके पर पहुंची पुलिस
आजमगढ़। जनपद के रानी की सराय थाना क्षेत्र के कोटवा के समीप बिजली कटौती को लेकर छात्रों और नागरिकों ने शनिवार को स्टेट हाइवे पर जाम लगा दिया। तकरीबन पौन घंटे चले जाम में बारिश के दौरान मौके पर पहुची पुलिस ने आश्वासन देकर जाम समाप्त कराया। इस दौरान तीन किमी तक वाहनों की कतार हाइवे पर लगी रही। विद्युत केन्द्र सिधारी से कोटवा समेत आस पास के दर्जन भर गांवों की विद्युत आपूर्ति होती है।नागरिकों का कहना था कि एक सप्ताह से कभी बिजली आ भी रही है तो कभी लो बोल्टेज। दूसरी तरफ मनमाना कटौती है। बिजली के अभाव में नागरिकों के साथ कोटवा कृषि महाविद्यालय के छात्र कर्मचारी भी बेहाल थे। बिजली के अभाव में पानी की भी समस्या बनी हुई थी। शिकायत के बाद भी अधिकारियों द्वारा सुधार नहीं किया गया। विवश होकर शनिवार को चार बजे नागरिक स्टेट हाइवे स्थित मुख्य सड़क पर उतर आये। जाम लगते ही एक तरफ बेलइसा तो दूसरी तरफ सर्किट हाउस तक वाहनों की कतार लग गई। इसी दौरान बारिश भी होने लगी। नागरिक बिजली विभाग के अधिकारियों को बुलाने पर आमादा थे। सूचना पाकर रानी की सराय थाना पुलिस पहुंची और नागरिकों को आश्वासन देकर जाम समाप्त करा दिया।