उपजिलाधिकारी ने शुरू की विभागीय कार्रवाई
कानपुर सिटी- महाराजपुर। गरीब के ढह गए मकान के स्थान पर दोबारा निर्माण के नाम पर रिश्वत मांगने की आरोपित महिला लेखपाल मोनाली सिंह को आखिरकार निलंबित कर दिया गया। पिछले दिनों पीड़िता के साथ आरोपित महिला लेखपाल की बातचीत का आडियो प्रचलित हुआ था। ऑडियो सार्वजनिक होने के बाद एसडीएम नर्वल ऋषभ वर्मा ने जांच तहसीलदार को सौंपी थी। जांच में रिश्वत मांगने की पुष्टि हुई। एसडीएम नर्वल ने आरोपित लेखपाल को निलंबित कर कार्यालय से अटैच कर विभागीय कार्रवाई भी शुरू की है।