आठ दिन पूर्व मार्ग दुर्घटना में गंभीर रूप से हुआ था घायल
आजमगढ़। मऊ जिले के नेवादा गांव के पास लगभग आठ दिन पूर्व हुई मार्ग दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल युवक की इलाज के दौरान को एक निजी अस्पताल में मौत हो गयी। मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए विधिक कार्रवाई में जुट गई। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के मझऊवा गांव निवासी 26 वर्षीय दीपक सोनकर पुत्र लालजी सोनकर 18 सितंबर को किसी कार्य से बाइक से गोरखपुर जा रहे थे। रास्ते में वे दोहरीघाट थाना क्षेत्र के नेवादा गांव के समीप पहुंचे थे कि उसी दौरान अज्ञात वाहन से टक्कर लगने से घायल हो गए थे। स्थानीय लोगों द्वारा एंबुलेंस की सहायता से घायल को मंडलीय जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर हालत गंभीर देख हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया था। परिजन उन्हें शहर के लछिरामपुर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कर इलाज करा रहे थे। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। मृतक दो भाई दो बहनों में दूसरे नंबर पर थे।