पाकिस्तान से आया था फोन, मुकदमा दर्ज
मऊ। घोसी सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद राजीव राय ने उन्हें पाकिस्तान के एक मोबाइल नंबर से धमकी भरे कॉल आने का दावा करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस ने बताया कि 23 सितंबर को सांसद की शिकायत पर कोतवाली थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. फोन कॉल के बारे में पूछे जाने पर राजीव राय ने बताया कि उन्हें पाकिस्तान के एक मोबाइल नंबर से कॉल आ रहे थे, लेकिन वह इसे गंभीरता से नहीं ले रहे थे. राय ने कहा कि कॉल करने वाले ने न केवल उन्हें धमकाया बल्कि उनके बेटे का नाम लेकर भी धमकी दी. सांसद ने कहा, "मैंने इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराई है और पुलिस से नंबर का पता लगाने को कहा है." वहीं पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.
एफआईआर के अनुसार सपा सांसद राजीव राय ने बताया कि 20 सितंबर को उनके मोबाइल फोन पर एक अनजान नंबर से धमकी भरा तथा जान से मारने की कॉल दोपहर 10:11 बजे आई थी. उन्होंने कहा कि उस नंबर को ट्रेस कर कार्रवाई करें और उनके जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित करने का कष्ट करें.
इस मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक मऊ महेश सिंह अत्री ने कहा कि 20 सितंबर तो घोसी सांसद राजीव राय के फोन पर 10 बजकर 11 मिनट पर एक जान से मारने की धमकी भरा कॉल आया था. जिसके संबध में तहरीर दी गई और कोतवाली में बीएनस की धारा 351 (4) मामला दर्ज किया गया है. बता दें कि सपा सांसद राजीव राय का जन्म उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के सुरही गाँव में हुआ था. राजीव राय का राजनीतिक जीवन समाजवादी पार्टी से जुड़ा हुआ है और उन्होंने 2012 के उत्तर प्रदेश चुनावों के दौरान पार्टी की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. राजीव राय अपनी रणनीतिक सूझबूझ के लिए जाने जाते हैं. साल 2024 के लोकसभा चुनावों में वह घोसी सीट से जीते हैं उन्होंने करीब 1.62 लाख वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी.