स्वास्थ्य विभाग ने फिर अलापा वही पुराना राग
आजमगढ़। जनपद के रानी की सराय विकास खंड के फरिहा गांव में एक बार फिर डिप्थीरिया की दस्तक से पूरे गांव में हड़कंप मचा हुआ है। एक बच्ची के फिर से चपेट में आने के बाद फिर से स्वास्थ्य महकमा द्वारा परिवार पर टीकाकरण न कराने का आरोप लगाया गया है।
बताते चलें कि फरिहा गांव में कुछ हफ्ते पहले डिप्थीरिया से दो बच्चों कि मौत हो गई थी। जिसकी जानकारी होने पर सीएमओ के साथ दर्जनों डॉक्टरों की टीम फरिहा गांव में कैंप करके एक से सात वर्ष और सात से चौदह वर्ष के बच्चों का टीकाकरण किया था, जिसमें करीब 11 सौ बच्चों को टीकाकरण किया गया था। लेकिन, दो दिन पूर्व डिप्थीरिया की बीमारी ने फिर से गांव में दस्तक दी है। हादिया पुत्री तारिक 6 वर्ष का दो दिन पूर्व गला सूज गया। शरीर में बुखार हुआ तो परिवार के लोग सरायमीर में निजी अस्पताल में भर्ती करवाए। लेकिन तबीयत अधिक खराब होने पर डॉक्टरों ने गला घोंटू होने की आशंका जताते हुए जिला अस्पताल आजमगढ़ के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में एडमिट होने के बाद हालत में सुधार नहीं हुआ तो जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने पीजीआई चक्रपानपुर के लिए रेफर कर दिया। जहां पर बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है। उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही है, खाना पीना सब कुछ छोड़ रखा है।
इस संबंध में पीएचसी रानी सराय के डॉक्टर मनीष तिवारी ने बताया कि फरिहा के कसाई मोहल्ले में कुछ घर टीकाकरण नहीं कराए थे। उसमें तारिक का परिवार भी शामिल है। जबकि डॉक्टरों की टीम उनके घर पहुंची थी। उन्होंने अपने बच्चों का टीकाकरण नहीं कराया था।