आजमगढ़ : रोडवेज बस की चपेट में आने से युवक की हुई मौत

Youth India Times
By -
0
20 दिन पूर्व दुबई से वापस आया था घर

आजमगढ़। आजमगढ़-गोरखपुर मुख्य मार्ग पर जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के रजादेपुर चौराहा के पास मंगलवार की दोपहर को रोडवेज बस की चपेट में आने से बुलेट सवार युवक मुनाफ 22 वर्षीय निवासी उदपुर थाना फूलपुर की मौत हो गई। मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मुनाफ दुबई में रहकर काम करता था, लगभग 20 दिन पूर्व अपनी मां व परिवार से मिलने के लिए घर आया थे। दो माह बाद फिर दुबई जाना था। मंगलवार की सुबह गांव के मित्र मोहम्मद इस्माइल अपने ससुराल गौराडीह खालसा पत्नी और बच्चों से मिलने के लिए जा रहे थे। मित्र के कहने पर मुनाफ भी उनके साथ उनके ससुराल घुमने के लिए चला गया। थोड़ी देर बाद मुनाफ अपने मित्र की बुलेट लेकर अपने दूसरे मित्र से मिलने के लिए रजादेपुर स्थित गांव में जा रहे था कि आजमगढ़-गोरखपुर मुख्य मार्ग पर रजादेपुर चौराहे के समीप पहुंचे कि बारिश के कारण अचानक ब्रेकर पर बुलेट अनियंत्रित हो गई जिससे मुनाफ सड़क पर गिर गया उसी दौरान तेज रफ्तार से आजमगढ़ से गोरखपुर जा रही रोडवेज बस रौंदते हुए आगे निकल गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। आनन-फानन में लोग एंबुलेस से जिला अस्पताल ले आ रहे थे कि रास्ते में मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है। जीयनपुर थानाध्यक्ष विवेक पांडेय ने बताया कि मृतक के परिजनों की तहरीर पर अज्ञात रोडवेज बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)