आजमगढ़ रेलवे स्टेशन सलाहकार समिति की बैठक में सदस्यों रखी विभिन्न मांग
आजमगढ़: आजमगढ़ रेलवे स्टेशन सलाहकार समिति की बैठक स्टेशन अधीक्षक कार्यालय पर सोमवार को सम्पन्न हुई। जिसमे आजमगढ़ के रेल सेवाओं, स्टेशन के विकास व यात्रियों के सुविधाओं पर चर्चा करते हुए सदस्यों द्वारा कई सुझाव दिए गए। समिति की बैठक को संबोधित करते हुए आजमगढ़ रेलवे स्टेशन सलाहकार समिति के सदस्य एस.के. सत्येन ने कहाकि रात्रि में 55163/55164 गाड़ी जो करोना काल से पहले चलती थी उसे पुनः चलाया जाए आजमगढ़ रेल सेवाओं का विकास महानगरों के तर्ज पर किया जाना चाहिए। सदस्य मदनमोहन पांडेय ने कहाकि आजमगढ मंडल होने के कारण गाड़ी सं 04651/04652 एंव 09465/09466 का ढहराव आजमगढ़ स्टेशन पर 05 मिनट का दिया जाए। कोलकता जाने वाली ट्रेन 13137/13138 के फेरी में बढ़ोतरी किया जाए। अश्वनी कुमार श्रीवास्तव ने कहाकि आजमगढ़ से इलाहाबाद के लिए वाया शाहगंज, जौनपुर एंव जंघई होते हुए प्रतिदिन एक्सप्रेस गाड़ी चलाया जाए। स्टेशन पर बंदरों का उत्पाद ज्यादा है जिससे यात्रियों को परेशानी होती है अतः इन्हे हटाने की वयवस्था किया जाए। श्रवण कुमार यादव ने आजमगढ से मुम्बई के मध्य चलने वाली साप्ताहिक ट्रेन जो कोरोना काल में बंद हो गया था उसे दैनिक चलाया जाने की बात कहीं। आंगतुकों के प्रति आभार प्रकट करते हुए स्टेशन अधीक्षक ने कहाकि सदस्यों से मिले सुझाव के संबंध में आवश्यक कार्यवाही की जाएगी और इसे रेलवे उच्चाधिकारियों को भी अवगत कराया जाएगा। इस मौके पर रेलवे विभाग के महेंद्र कुमार, भूपेंद्र सिंह, मिथलेश सिंह लोग उपस्थित थे।