पति के सीने पर बैठकर पत्नी ने खेला खूनी खेल

Youth India Times
By -
0
हथौड़े से सिर फोड़कर भेजा निकाला बाहर

शाहजहांपुर। यूपी के शाहजहांपुर जिले से सटे रोजा क्षेत्र के हथौड़ा बुजुर्ग गांव में गुरुवार को जो कुछ हुआ, उसे कोई भुला नहीं पाएगा। महिला ने अपने पति की घर से बाहर लाकर सड़क पर सार्वजनिक तौर पर हत्या की। हत्या करना तो एक अलग बात थी, हत्या के बाद जो कुछ हुआ, उसे बयां करने में भी रौंगटे खड़े हो जाते हैं। एक महिला ने वर्षों से भरे पति को लेकर गुस्से को उसकी जान लेकर निकाल लिया। महिला ने ईंट से पति के सिर को कुचला। हड्डी तोड़ी। इसके बाद हाथ डाल कर सिर का पूरा भेजा निकाल कर बाहर कर दिया। हैरान कर देने वाली बात तो ये थी कि महिला ने सबके सामने और दिन दहाड़े खूनी खेल खेला। इस दौरान वहां से निकली पुलिस रुकी। महिला को रोकने की कोशिश की, लेकिन पुलिस वाले की हिम्मत भी जवाब दे रही थी। महिला अपनी मजबूरी और दर्द को बयां करते हुए पति का भेजा निकालती रही। इसके बाद जब महिला थक गई, तब अलग हटकर लाश के पास ही बैठ गई। हथौड़ा गांव ही क्या, आसपास के जिलों में भी ऐसी वारदातें कम हुई होंगी, जब एक पत्नी अपने पति से परेशान होकर उसकी हत्या कर देती है। हथौड़ा गांव में 40 वर्षीय सत्यपाल पास ही में स्टेडियम में चपरासी था। वह शराबी भी था। पत्नी गायत्री से उसकी निपटती नहीं थी। उससे रोज ही दो-तीन बार मारपीट करता था। हालात ऐसे हो गए थे कि गायत्री मानसिक तौर पर बीमार हो गई। गायत्री ऊलजलूल हरकतें करती थी। उसका बरेली के अस्पताल से मानसिक बीमारी का इलाज चलता था। गायत्री और सत्यपाल का एक बेटा रोहित और बेटी दीप्ति उर्फ डाली भी है। मां और पिता के झगड़े के कारण रोहित और दीप्ति अपनी दादी शकुंतला देवी के पास शिव इंक्लेव में रहते थे। रोहित एसएस कालेज से बीए कर रहा है, दीप्ति 10वीं में है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)