खेत में बेसुध मिला प्रेमी जोड़ा

Youth India Times
By -
0


युवक ने अस्पताल में तोड़ा दम
युवती की शादी तय होने पर उठाया ये कदम

बलिया। बलिया जिले के बैरिया थाना क्षेत्र के शिवन टोला गांव में शनिवार सुबह प्रेमी युगल खेत में बेसुध स्थिति में पड़ा मिला। टहलने निकले लोगों की नजर इन पर पड़ी, पास जाकर देखा तो पास के गांव निवासी के रूप में दोनों की पहचान हुई। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा पहुंचाया। इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई, जबकि युवती का इलाज चल रहा है। प्रेमिका ने बताया कि प्रेमी ही सीसी में कोई जहरीला पदार्थ लाया था, जिसे दोनों ने पी लिया। उधर, सीओ मोहम्मद उस्मान ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है। युवती की परिजनों ने कहीं और शादी तय कर दी थी। इससे नाराज होकर प्रेमी युगल ने यह कदम उठाया है। प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति खराब देख बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। अभी मामले में कोई तहरीर नहीं दी गई है। थाना प्रभारी रामायण सिंह ने बताया कि प्रकरण की जांच की जा रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)