आजमगढ़ : कल 24 घंटे बाधित रहेगी बिजली

Youth India Times
By -
0
क्षमता वृद्धि हेतु बदला जाएगा ट्रांसफार्मर




आजमगढ़। गोसाईं की बाजार उपकेंद्र पर शुक्रवार 16 अगस्त को पावर परिवर्तक की क्षमता वृद्धि का कार्य किया जाएगा। पावर परिवर्तक 5mva से 10mva में बदला जाएगा। परिवर्तक की क्षमता वृद्धि से ट्रिपिंग की समस्या दूर हो होगी। गोसाई की बाजार उपकेंद्र से जुड़े विद्युत उपभोक्ताओं की बिजली शुक्रवार को सुबह 9 बजे से 24 घंटे के लिए बिजली बाधित रहेगी। इस आशय की जानकारी उपखंडअधिकारी ई0 तुषार श्रीवास्तव ने दी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)