लखनऊ। प्रदेश सरकार ने विशेष सचिव, नियुक्त धनंजय शुक्ला को अपर आयुक्त, राज्यकर की नई जिम्मेदारी दी है। वे 28 मई 2017 से नियुक्ति विभाग में इस पद पर तैनात थे। इस तैनाती के दौरान ही उन्हें 2021 में पीसीएस से आईएएस संवर्ग में प्रमोशन मिला। उनके स्थान पर विशेष सचिव खनन विजय कुमार को तैनाती दी गई है। पिछले कुछ समय से विजय कुमार नियुक्ति विभाग में अतिरिक्त प्रभार के तौर पर काम देख रहे थे। अमेरिका से स्टडी लीव से लौटे आईएएस अधिकारी डॉ. मन्नान अख्तर को विशेष सचिव, खनन की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, राज्यकर आयुक्त मिनिस्ती एस. के दो माह के अवकाश पर होने के चलते यह जिम्मेदारी अतिरिक्त प्रभार के रूप में आबकारी आयुक्त आदर्श सिंह को दी गई है।
आईएएस धनंजय शुक्ला अपर आयुक्त राज्यकर बनाए गए
By -
Thursday, June 13, 2024
0
लखनऊ। प्रदेश सरकार ने विशेष सचिव, नियुक्त धनंजय शुक्ला को अपर आयुक्त, राज्यकर की नई जिम्मेदारी दी है। वे 28 मई 2017 से नियुक्ति विभाग में इस पद पर तैनात थे। इस तैनाती के दौरान ही उन्हें 2021 में पीसीएस से आईएएस संवर्ग में प्रमोशन मिला। उनके स्थान पर विशेष सचिव खनन विजय कुमार को तैनाती दी गई है। पिछले कुछ समय से विजय कुमार नियुक्ति विभाग में अतिरिक्त प्रभार के तौर पर काम देख रहे थे। अमेरिका से स्टडी लीव से लौटे आईएएस अधिकारी डॉ. मन्नान अख्तर को विशेष सचिव, खनन की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, राज्यकर आयुक्त मिनिस्ती एस. के दो माह के अवकाश पर होने के चलते यह जिम्मेदारी अतिरिक्त प्रभार के रूप में आबकारी आयुक्त आदर्श सिंह को दी गई है।
Tags: