जिला कारागार से घर के लिए रवाना हुए अब्बास अंसारी

Youth India Times
By -
0

पिता मुख्तार के कब्र पर पढ़ेंगे फतिहा

गाजीपुर। मऊ विधायक अब्बास अंसारी को कड़ी सुरक्षा के साथ मुहम्मदाबाद पैतृक आवास ले जाया गया। वहां अब्बास पिता मुख्तार अंसारी के कब्र पर फतिहा पढ़ेंगे और प्रार्थना सभा में शामिल होंगे। इससे पूर्व अब्बास पिता मुख्तार अंसारी की मौत पर 28 मार्च को आए थे। अब्बास अंसारी को 10, 11 और 12 जून की सुबह नौ बजे घर के लिए रवाना किया जाएगा और शाम छह बजे तक जिला कारागार वापस लाया जाएगा। बता दें कि कासगंज जेल में बंद मऊ विधायक अब्बास अंसारी पैरोल पर गाजीपुर आए हैं। वे रविवार की सुबह गाजीपुर जिला जेल के बैरक नंबर दस में पहुंचाए गए थे। सोमवार की सुबह अपने पैतृक गांव मुहम्मदाबाद के लिए रवाना हुए। अब शाम छह बजे तक जेल वापस आएंगे। अब्बास अंसारी को 13 जून तक पैरोल मिली है। वह 28 मार्च को अपनी पिता मुख्तार अंसारी की मौत के बाद दूसरी बार प्रार्थना सभा में शामिल होंगे। अब्बास अंसारी को इस बार भी जिला जेल के बैरक नंबर दस में रखा गया है। जहां की सुरक्षा कड़ी की गई है और सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है। जेल प्रशासन के मुताबिक अब्बास अंसारी 10, 11 और 12 को सुबह नौ बजे घर जाएंगे और शाम को छह बजे तक जिला जेल वापस आ जाएंगे। उन्हें 12 जून तक जिला जेल में रखा जाएगा। इसके पहले अब्बास अंसारी पिता की मौत पर फातिहा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 10, 11 और 12 अप्रैल के लिए पैरोल पर आए थे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)