6 वर्ष पूर्व ही मां की हो चुकी है मौत
रिपोर्ट-आदर्श श्रीवास्तव
सगड़ी-आजमगढ़। भारत परिषद के प्रदेश महासचिव व गांव गरीब जन कल्याण ट्रस्ट के राष्टीय अध्यक्ष बेचू यादव ने एक बार फिर परेशान गरीब परिवार को आर्थिक मदद देकर सराहनीय कार्य किया है। दरअसल सगड़ी तहसील क्षेत्र के ग्राम जमीन बेलशर निवासी शम्भू नाथ जो कि बेहद गरीब थे और वे ठेला चलाकर घर का खर्च चलाते थे, 28 मई को उनका देहान्त हो गया। जिनके 1 बालक व 4 बालिकाएं है, मां की 6 वर्ष पहले ही मृत्यु हो गई है। इधर पिता की मृत्यु के बाद बच्चे अनाथ हो गए और पूरा परिवार परेशान नजर आ रहा था। जब इसकी जानकारी बेचू यादव को हुई तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर गरीब परिवार की आर्थिक मदद की। इस दौरान उन्होंने कहा कि- परिवार बेहद गरीब है सभी बच्चे नाबालिक है। ऐसे में उनके सामने बहुत बड़ा संकट आ गया है। मुझसे जो भी संभव मदद हो सकती है हमने किया है और आगे भी करने का प्रयास करूंगा।